हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, दुर्गा अष्टमी के दिन केवल इतनी देर लगेगा स्कूल

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर आदेश दिए हैं कि 29 मार्च बुधवार को सभी जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा. हालांकि, स्कूल स्टाफ अपने समय पर ही स्कूलों में आएगा. दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में समय में फिलहाल बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि नवरात्रि के नौ दिनों में अष्टमी के दिन का विशेष महत्व होता है. इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के चरणों में 8 कमल के फूल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होगी. नवरात्रि में नौ दिनों तक अलग- अलग नौ देवियों की पूजा करने का विधान है.

School Holiday

दुर्गा अष्टमी पर करें ये काम

मां दुर्गा को कमल का फूल अत्यंत प्रिय है. महाष्टमी के दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के चरणों में 8 कमल के फूल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होगी. इसके अलावा, दुर्गा अष्टमी के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, इससे घर में सुख- समृद्धि का वास होता है. इतना ही नहीं दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह, दोपहर और शाम को आरती करनी चाहिए. अष्टमी और नवमी तिथि को संधि आरती करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!