हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर, अब बरसात की संभावना नहीं; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब बरसात की संभावना नहीं जताई गई है. मौजूदा समय में कटाई का कार्य भी शुरू हो चुका है. ऐसे में किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें बरसात की संभावना बिल्कुल भी नहीं जताई है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या कहा है…

weather mausam dhup

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 20 मार्च तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी आएगी. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की आशंका है. इस दौरान बीच-बीच में हवाएं चलेंगी.

रातें होंगी गर्म

फिलहाल, अभी सुबह और रात के समय ठंड का एहसास हो रहा है. दिन में धूप निकलने की वजह से गर्मी लगती है. मौसम विभाग ने रात के तापमान में बढ़ोतरी का आशंका जताई है, यानी की अब रातें भी गर्म होने लगीं हैं. अभी दिन ही गर्म रहता था. आने वाले दिनों में कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी. गर्मी भी अब आने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!