हरियाणा के बाढ़ग्रस्त जिलों में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के बाढ़ग्रस्त जिलों में फिर से लगातार बारिश का खतरा मंडरा रहा है. IMD ने अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर समेत राज्य के 18 जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, बारिश मूसलाधार नहीं होगी. यह विभिन्न स्थानों पर अलग- अलग हिस्सों में कुछ समय के लिए देखने को मिलेगी.

Barish Weather Monsoon

इन जिलों में होगी बारिश

बता दें कि मौसम विभाग ने अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छाछरौली, नारायणगढ़ और पंचकुला में सुबह से ही आईएमडी का अलर्ट जारी है. फिलहाल, हिसार, जींद, सिरसा समेत अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर में येलो अलर्ट है. 12 घंटों के दौरान यमुनानगर में 32 मिमी, मेवात में 1 मिमी और महेंद्रगढ़ में 2 मिमी, करनाल में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आज 18 जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी लेकिन 10 जिलों में वर्षा का कवरेज क्षेत्र का 25 से 50 प्रतिशत और 8 जिलों में 0 से 25 प्रतिशत ही होगा. राजस्थान की सीमा से लगे 4 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी में मौसम लगभग शुष्क रहेगा. हालांकि, सिरसा और हिसार में येलो अलर्ट है लेकिन छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़कर बारिश की संभावना है.

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

प्रदेश के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में आज कुछ देर के लिए हल्की बारिश हो सकती है. बारिश ब्लॉकों में होगी और इसका दायरा 25 से 50 फीसदी इलाके तक ही सीमित रहेगा. फिलहाल, इन इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार नहीं है.

कुछ इलाकों में बूंदाबांदी संभव

8 अन्य जिलों पंचकुला, अंबाला, जींद, कैथल, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. इसका दायरा 25 फीसदी तक सीमित रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के लिए फिलहाल जो सिस्टम सक्रिय हैं. वे सी- आकार के हैं और बारिश पैदा करने वाला सिस्टम ज्यादा प्रभावी नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!