हरियाणा- एनसीआर समेत दिल्ली के इन क्षेत्रों में अभी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने हरियाणा के गुरुग्राम में बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे दिल्ली (दिलशाद गार्डन, शहादरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गुरुग्राम, मानेसर) के अलग- अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

barish

हरियाणा में आगे ऐसा रहेगा मौसम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अब उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. 10 सितंबर के बाद ही राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है.

ऐसे में हरियाणा में फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस समय लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. अगर बारिश होती है तो गर्मी से भी राहत मिल सकती है. बरसात से फसलों को भी फायदा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!