Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से फिर बारिश की संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मई महीने का आरंभ ही बरसात से हुआ था, जिससे पूरा सप्ताह मौसम ठंडक भरा रहा. उसके बाद से गर्मी आरंभ हो गया है. 8 मई से 12 मई तक मौसम आमतौर पर शुष्क और गर्म रहा. इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा और आज 12 मई को एचएयू, हिसार की कृषि मौसम विज्ञान वेधशाला में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है जबकि रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.

weather barish 1

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जताया है. पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कल यानी 13 मई को राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों में कहीं-कहीं हवा और गरज के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना है.

14 और 15 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान बीच- बीच में पश्चिमी हवाएं भी चलने का अनुमान है लेकिन 16 मई की रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!