हरियाणा में आने वाले दिनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दिनों लगातार मौसम परिवर्तनशील रहा है जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. आने वाले दिनों में गर्मी और धूप से राहत मिलने की संभावना बहुत कम लग रही है. कारण यह है कि अब कोई भी पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय नहीं होगा. इससे ना तो मौसम बदलेगा और ना ही किसी प्रकार की बारिश की गतिविधियां दर्ज होगी. कुल मिलाकर अब गर्मी लोगों को खूब सताएगी.

Garmi 3

हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में ऐसी रहेगी स्थिति

मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिससे उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा. इससे तापमान तेजी से बढ़ेगा और लोग गर्मी से बेहाल होंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है. राहत की खबर ये है कि मंगलवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके कारण बादल छाये रह सकते हैं.

किसानों ने ली राहत की सांस

बारिश ना होना किसानों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि मौजूदा समय में गेहूं की कटाई धड़ल्ले से चल रही है. अगर बरसात होती है तो गेहूं को काफी नुकसान पहुंच सकता है. दूसरी तरफ अनाज मंडी गेहूं और सरसों से अटी पड़ी है. बरसात से अनाज अनाज मंडी का काम का भी काफी प्रभावित होगा. ऐसे में बारिश की संभावना न होना फसली सीजन के लिए लाभदायक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!