Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून, आज रात से बारिश के आसार

चंडीगढ़ । प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून टर्फ दक्षिण की ओर नीचे की ओर आने की संभावना जताई जा रही है. इसके प्रभाव से 19 अगस्त से देर रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके बाद 20 से 23 अगस्त तक बीच-2 में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान उतरी और दक्षिण- पूर्व हरियाणा में कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है.

BARISH 2

बता दें कि अगले 30 दिनों में मानसूनी सीजन खत्म होने की संभावना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी बंद हैं और लोगों को लगातार उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. मानसूनी बारिश के प्रमुख रूप से दो महीने जुलाई और अगस्त ही होते हैं जो मौसमी बरसात का 62% योगदान करते हैं. जुलाई में अमूमन 285.3 मिलीमीटर और अगस्त में 258.3 मिलीमीटर औसत बारिश होती है.880.6 मिलीमीटर वर्षा के साथ मानसूनी सीजन की लंबी अवधि का औसत जुलाई और अगस्त के दौरान इसके प्रदर्शन पर भारी पड़ता है.

बरसात में मामूली सुधार के संकेत

मौसम विभाग की मानें तो इस वीक के दौरान बरसात में मामूली सुधार की गुंजाइश है. एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और दक्षिण उड़ीसा के आसपास के तटीय भागों और उतरी तटीय आंध्र प्रदेश के उपर बना हुआ है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को कवर करते हुए मध्य भागों में पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!