हरियाणा में मौसम: तेज धूप से बढ़ा तापमान, 18-19 मई को आंधी और बारिश के आसार

चंडीगढ़ । हरियाणा में बीते कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है  गई जिसने लोगों की परेशानी बढ़ाई है.दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के लगभग हर जिले में तेज धूप निकली रही. मौसम विभाग की मानें तो अब इस गर्मी से कुछ राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई सोमवार को हल्की बारिश और 18-19 मई को कई इलाकों में आंधी और बारिश आने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में जो साइक्लोन (चक्रवाती तूफान) बनने जा रहा है उसका प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.

BARISH 2

इसके साथ ही हरियाणा में 18 मई से पाकिस्तान से बढ़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन की नमी वाली हवा अपना प्रभाव डालना शुरू कर देगी.जिससे हरियाणा के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि इसे लेकर हरियाणा हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष श्री मदन लाल खीचड़ द्वारा ऐसा ही पूर्वानुमान जारी किया था. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी बना हुआ है.

ताऊते का प्रभाव देखने को मिलेगा हरियाणा में भी

अरब सागर के दक्षिण पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना और उसे आने वाले दिनों में डिप्रेशन और साइक्लोन बनने की संभावना भी बनी हुई है. शनिवार को डिप्रेशन ने साइक्लोन का रूप धारण किया जिसका नाम ताऊते रखा गया है. इसका यह नाम मयंमार के द्वारा रखा गया. ऐसा अनुमान है कि यह अगले 2 दिनों में सीवियर साइक्लोन व बाद में तीव्र होकर अति तीव्र साइक्लोन में बदलेगा.बाद में यह तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ आगे बढ़ता हुआ गुजरात के आसपास देखा जा सकता है.इसके अलावा उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!