Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | आने वाले दिनों में मौसम कैसे रहेगा इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 10 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 6 जून देर रात्री से मौसम में फिर से बदलाव तथा 7 जून को कहीं- कहीं हवाएं चलेंगी. वहीं, गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी आएगी लेकिन 8 व 9 जून को मौसम खुश्क तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं 10 जून को भी आंशिक बादल भी छाए रहेंगे.

weather barish 1

कुलिंग उत्पादों का कारोबार प्रभावित

हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदलने की वजह से लगातार तापमान में कमी देखने को मिल रही है. तापमान में कमी आने की वजह से आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, जैसे प्रोडक्टस की बिक्री भी काफी हद तक घटी है. जिस वजह से इस बार गर्मी के सीजन में विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मार्च, अप्रैल और मई इन तीनों महीनों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए जिससे मौसम प्रभावित रहा.

बरसात के कारण तापमान में कमी देखने को मिलती रही. हालांकि, मई महीने में कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जरूर चला गया था. उसके बाद, फिर से मौसम बदलने के कारण तापमान में एकदम से गिरावट देखने को मिली. वहीं, अब विक्रेता इस बात से चिंतित हैं कि अगर आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह से बदलता रहा तो उन्हें इस सीजन भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

कंपनियां चिंतित

बता दें कि एसी, फ्रिज, कोल्ड ड्रिंक, कूलर, जैसे प्रोडक्ट की पूरे साल की 50 से 60 प्रतिशत तक बिक्री 1 मार्च से 15 जून के बीच होती है लेकिन इस साल डीलर और खुदरा विक्रेता अभी तक स्टाक नहीं निकाल पाए हैं जिस वजह से जो कंपनियां इन उत्पादों को बना रही है वह भी काफी चिंतित हैं. तीनों महीनों में मौसम में उतार- चढ़ाव देखने को मिला है.

मानसून से पहले टारगेट नहीं हो पाया पूरा

पिछले वर्ष मौजूदा समय में एसी और फ्रिज आदि की बिक्री भी काफी ज्यादा होती थी क्योंकि तापमान अधिक रहता था. मगर इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है, कारण कम तापमान है. इन्हीं महीनों में एसी फ्रिज की डिमांड अधिक रहती है. इस बार 30 से 40 प्रतिशत तक एसी और फ्रिज की डिमांड घटी है. मानसून से पहले स्टाक निकालना जरूरी होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!