Haryana Weather News: हरियाणा में इस दिन मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका, जाने फसलों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

चंडीगढ़, Haryana Weather News | जनवरी का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है. ऐसे में अब सर्दी का काउंटडाउन शुरू माना जा सकता है. अगर पश्चिमी विक्षोभ के दौरान बारिश होती है तो एक बार फिर ठंड बढ़ेगी लेकिन इसके बाद इसमें कमी आने लगेगी. बारिश के बाद ठंड का असर मुश्किल से 3- 4 दिन तक रहता है. ध्यान रहे कि इस बार कड़ाके की ठंड करीब एक सप्ताह पहले शुरू हुई थी.

weather barish 1

साल 2021 में दिसंबर के आखिरी दिनों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. वहीं, साल 2022 में बीते हफ्ते की शुरुआत से पहले ही 22 दिसंबर को सर्दी ने दस्तक दे दी. बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक-दो दिन जरूर राहत मिली लेकिन अब कड़ाके की ठंड का दौर धीरे-धीरे कम होगा.

पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत

पिछले दो- तीन दिनों से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. इस समय तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है लेकिन मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. बारिश मध्यम रही तो रबी फसलों में मुनाफा होगा.

फिलहाल बारिश की संभावना है कम

जनवरी 2022 की तरह और बारिश हुई तो नुकसान होगा. मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, जनवरी में अगर 15- 20 मिमी बारिश हो जाती है तो इसे सामान्य माना जाता है. इतना पानी जिलेवार अंतराल के बाद दो- तीन बार बरस जाए तो और भी अच्छा होगा. इससे फसलें खराब होने से बच जाती हैं.

24 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ज्यादा बारिश नहीं होगी. यहाँ यह भी महत्वपूर्ण है कि शीत ऋतु में एक बार भी वर्षा नहीं हुई है जिससे किसानों के पेट फूल गए हैं. इस मौसम में ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हो जाती हैं. जनवरी में अब तक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे किसानों को राहत मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!