WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क | महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में नताली सीवर ब्रंट के नाबाद 72 रन और इस्सी वोंग की हैट्रिक सहित चार विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहां मुंबई इंडियंस का मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Mumbai Indians WPL 2023 MI

बता दें, यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए. यूपी की टीम जवाब में 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई. इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही वह महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.

किरण नवगिरे ही मैदान में कुछ देर तक टिकीं

यूपी के लिए किरण नवगिरे ने अकेले लड़ाई की. वह 27 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. दीप्ति शर्मा 16, ग्रेस हैरिस 14 और एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हुईं.

ऐसे पूरी हुई वोंग की हैट्रिक

वोंग ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई. नवगिरे टीम के लिए खतरा बन रही थीं. उन्होंने 27 गेंद पर 43 रन बनाए. इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए. नवगिरो का कैच नताली सीवर ने लिया। उनके आउट होने के बाद इस्सी वोंग ने तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!