मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दी बड़ी खुशखबरी, जूट के MSP में भी बढ़ोतरी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ातरी करने का फैसला किया है.

Anurag Thakur

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. इससे 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इस बढोतरी के बाद DA अब बढ़कर 42 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सौगात

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ाने का फैसला लिया गया है. देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी. सब्सिडी पर लाभार्थी 12 सिलेंडर ले सकते हैं.

बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल पीएम उज्जवला योजना के तहत मई में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया था. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर ईंधन की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया है, ऐसे में सब्सिडी को एक साल तक और बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

जूट के MSP में 300 रुपये की बढ़ोतरी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले साल जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 4,750 रुपए प्रति क्विंटल था, उसमें 300 रुपये की बढ़ोतरी करके इसको 5,050 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. ये लगभग औसत उत्पाद लागत में 63% मुनाफा देगा और इससे 40 लाख जूट के किसानों को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!