WPL Final: मुंबई इंडियंस की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को सात विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क | महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज समाप्त हो गया. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. हरनप्रीत कौर की टीम ने कमाल करते हुए पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

Mumbai Indians WPL 2023 MI

दिल्ली की पारी ऐसी रही

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो एक समय 79 रन पर उसके नौ विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. वहां से शिखा पांडे और राधा यादव ने पारी को संभाला. दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाजों ने मैच में निराश किया. कप्तान मेग लैनिंग को छोड़कर कोई भी क्रीज पर ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं.

नताली ने मुंबई को बनाया चैंपियन

इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना दिया है. उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाकर टीम को खिताब जीता दिया।दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई फ्रेंचाइजी के खाते में यह छठी ट्रॉफी है। उसकी पुरुष टीम आईपीएल में पांच बार चैंपियन बन चुकी है.

नताली ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 गेंद पर नाबाद 39 रन की साझेदारी की. अमेलिया केर आठ गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं. नताली ने इससे पहले तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 74 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत 39 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुईं. हीली मैथ्यूज ने 13 और यास्तिका भाटिया ने चार रन बनाए।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!