मारुति सुजुकी का बड़ा धमाका, Swift कार का अपडेटेड वर्जन लांच; देखे फोटोज और कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | मारुति सुजुकी ने 2023 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में कुछ कारों के नए वेरिएंट लॉन्च किए थे. यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस शो में सेलेरियो क्लासिक से भी पर्दा उठाया था. इसी दिशा में अब कंपनी ने स्विफ्ट का न्यू मोक्का कैफे एडिशन लॉन्च किया है. यह एक लिमिटेड वैरीअंट मॉडल है, जो केवल थाईलैंड में ही उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Swift Mocca Car

स्विफ्ट मोक्का कैफे वैरीअंट की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 6,37,000 Thai Baht (थाईलैंड की मुद्रा) के आसपास है. यदि भारतीय रूपयो में इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 15.36 लाख रूपये के आस- पास है.

लांच से पहले ही ख़ास गाड़ियों की लिस्ट में शामिल 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक लोकप्रिय कार है, जो 2005 से ही प्रोडक्शन में है. इस कार के डिजाइन और प्रदर्शन की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है. भारत में इस कार की कीमत 6 लाख रूपये से 9 लाख रूपये के बीच है. इसकी किफायती कीमत की वजह से ही भारत ने इस कार को काफी पसंद किया जाता है. स्विफ्ट मोक्का कैफे वैरीअंट में न्यू ड्यूल टोन कलर कॉन्बिनेशन दिया गया है. भारत में यह कार कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इन कलर्स में है उपलब्ध

जिसमें पर्ल मैटेलिक लुसेंट ऑरेंज, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू आदि शामिल है. इस कार के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं. इससे पहले से ज्यादा अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक दिया गया है. जिसमें एक आक्रामक फ्रंट लिप स्पायलर, फोग लाइट के ऊपर एलइडी डीआरएल और बॉडी क्लैडिंग शामिल है जो फ्रंट स्पॉयलर से व इसके व्हील आर्च से लेकर इसके रियर बंपर तक फैली हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!