हरियाणा में JJP पार्टी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने थामा BSP का दामन

यमुनानगर | हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के साथ सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक एवं जजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. अर्जुन सिंह ने समर्थकों के साथ दुष्यंत चौटाला को अलविदा कहकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है.

Arjun Singh JJP BJP

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव देवधर में आयोजित जनसभा में बसपा पार्टी के हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने उन्हें बीएसपी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करवाया. बता दें कि अर्जुन सिंह 2005 के विधानसभा चुनावों में छछरौली से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर जीत हासिल करते हुए विधायक चुने गए थे.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) उनका पुराना घर है और आज घर वापसी करते हुए सुकून महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि JJP पार्टी में उन्हें पूरा मान- सम्मान मिला लेकिन वहां पर बीजेपी तवज्जो नहीं देती थी. वह भाजपा के साथ गठबंधन में घुटन महसूस कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!