बाबा बंदा सिंह बहादुर की शौर्य गाथा को पुनर्जीवित करेगी हरियाणा सरकार, इस जिले में बनेगा संग्रहालय

यमुनानगर | हरियाणा सरकार ने इतिहास के पन्नों में दर्ज बाबा बंदा सिंह बहादुर के शौर्य और बलिदान की गाथा को पुनर्जीवित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. सरकार द्वारा यमुनानगर के लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर के पराक्रम को दर्शाने वाले संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. कल चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में संग्रहालय स्थापित किए जाने व थीम पार्क को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें सूबे के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर तथा करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया समेत कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

Banda Singh

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़ को ऐतिहासिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि संग्रहालय में बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्म से लेकर अंतिम दौर तक के सम्पूर्ण जीवन का सार दिखाया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी इस गौरवशाली इतिहास को जानकर उनके पराक्रमी जीवन से प्रेरणा ले सकें.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा बाबा बंदा सिंह बहादुर की कर्मस्थली रही है. गुरू नानक देव जी से प्रेरित होकर उन्होंने संत का चोला त्यागकर एक सिपाही की तरह काम किया और समाज के दुश्मनों के खिलाफ हथियार उठाए. देश की रक्षा की और सबसे पहले सिख राज्य की स्थापना करके लोहगढ़ में राजधानी बनाई. समाज की भलाई में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर हजारों लोगों ने सामाजिक कार्यों में अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया था.

नवीनतम तकनीक का समावेश

सीएम मनोहर लाल ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 एकड़ भूमि पर तैयार किए जाने वाले संग्रहालय व थीम पार्क के डिजाइन को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन के इतिहास के साथ- साथ नवीनतम तकनीकों का समावेश होना चाहिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को एक नई दुनिया का अहसास हो.

इस संग्रहालय में थ्री- डी प्रोजेक्शन, अस्त्र- शस्त्रों, पोशाकों के प्रदर्शन के अलावा विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की जानी चाहिए. इसके अलावा बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन की कहानियों को ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से दिखाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!