भारतीय टीम को T20 में मिलेगा नया कोच, यहाँ समझे कब तक हो सकता है ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क | इस समय भारत बांग्लादेश दौरे पर है. बता दें भारतीय टीम इस दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत में T20 में नया आगाज करने जा रही है, जिसमें कई अहम बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. जिसमें टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में नया कोच दिया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया का कोच वही होगा, जिसने अच्छी खासी संख्या में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हों.

Asia Cup India Team

इसी महीने सामने आ जाएगी नई सेलेक्शन कमेटी

आपको बता दें खास बात ये भी है कि इसी महीने बीसीसीआई को नई सेलेक्शन कमेटी मिल जाएगी. वहीं, सेलेक्टर्स के चयन के लिए बीसीसीआई ने सीएसी का भी गठन कर दिया है. ऐसे में जल्द ही नई सेलेक्शन कमेटी सामने आ जाएगी, जिसके बाद 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम अपने मिशन में लग जाएगी क्योंकि इसमें भी अब करीब डेढ़ ही साल का वक्त बचा हुआ है.

हो सकता है कि बीसीसीआई कोई ऐसा फैसला ले कि आईपीएल टीमों के कोच से ही कोई ऐसा व्यक्ति निकाला जाए, जिसने खुद भी टी20 खेला हो और आईपीएल में उनकी टीम अच्छा खेल भी दिखा रही हो. अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम का कायाकल्प हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!