हरियाणा में अमेरिका की 30 कम्पनियों ने दिखाई प्रोजेक्ट लगाने में रुचि, जानें कब होगा काम शुरू

हिसार | हरियाणा में औद्योगिक विकास को नए पंख मिलने वाले हैं क्योंकि अमेरिका की 30 बड़ी एविएशन कंपनियों ने यहां अपने प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए पहल की है. मंगलवार को हिसार हवाई अड्डे पर हुई डिप्टी सीएम व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ कंपनियों के प्रतिनिधियों की बिज़नेस मीटिंग में उन्होंने यहां पर एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने व रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोलने में रुचि दिखाई है. अमेरिका इंडिया एविएशन कॉरपोरेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर संदीप बहल ने मुख्यमंत्री के सामने कंपनी के प्रतिनिधित्वों से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए उनके प्रोजेक्ट लगाने के निर्णय के बारे में बताया.

FotoJet 3

निम्नलिखित कंपनियां लगाना चाहती है  हरियाणा में अपने नए प्रोजेक्ट

सबसे रुचिकर एवं किफायती सेवा का आश्वासन देते हुए एयर टैक्सी के कैप्टन वरुण सिहाग ने बताया कि उनकी कंपनी थ्री सीटर व 9 सीटर जहाजों का निर्माण करेगी जो हिसार से देहरादून व चंडीगढ़ तक की उड़ान सेवा देने के लिए बिल्कुल तैयार है. ब्लू सिनर्जी कंपनी की एमडी नीलू खत्री ने बताया कि उनकी कंपनी हरियाणा में एविएशन के क्षेत्र में ग्रुप सी व डी की नौकरी के लिए ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है, जिसमें कुछ टेक्निकल तैयारियां होती हैं जैसे रनवे पर गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग, गाड़ियों को हैंडलिंग करने की ट्रेनिंग इत्यादि शामिल हैं.

हैवेस कंपनी के एमडी अंशुल भारद्वाज ने बताया कि उनकी कंपनी एयरक्राफ्ट के पुर्जों की मेंटेनेंस के प्रोजेक्ट लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
वहीं एक और बड़ी कंपनी एफएसटीसी के एमडी दिलावर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी कमर्शियल पायलटों को ट्रेनिंग देने में दक्ष है, इसलिए वह हरियाणा सरकार के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती है.

वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एविएशनक्षेत्र में कार्य प्रगति को लेकर स्पाइसजेट कंपनी से भी बातचीत की, कि उनका प्रोजेक्ट किस दिशा में आगे चल रहा है ? जिसके बारे में स्पाइसजेट के प्रतिनिधि ने भरोसा दिलाते हुए उन्हें बताया कि कोरोनावायरस के कारण उन्हें कुछ देरी हो रही है परंतु जल्द ही वह इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!