पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना-1500 रुपए जमा कराने पर मिलेंगे 35 लाख रूपये, जाने डिटेल्स

नई दिल्ली, Post Office Gram Suraksha Yojana | वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की कई स्कीमें चल रही है. इन स्कीमों के तहत बहुत कम पैसे निवेश कर आप बेहतरीन मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस का निवेश और मुनाफा दोनों ही काफी सुरक्षित है. इसकी सुरक्षा की गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराना और बदले में बेहतरीन रिटर्न्स पाना एक बेहतरीन ऑप्शन है.

POST OFFICE

हम आपको इस खबर में ऐसी ही एक बेहतरीन योजना के बारे में बताएंगे. इस योजना के तहत आप कम पैसों में बेहतरीन मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना. इस स्कीम के तहत आपको हर दिन ₹50 या 1 महीने में 1500 रुपए जमा करवाने होंगे. जो हर कोई आसानी से करवा सकते हैं इसके बदले में आपको लाखों रुपए मिलेंगे. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें जीवन बीमा योजना का भी लाभ मिलता है. छोटी बचत योजनाओं के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहिए. इसमें रिस्क फैक्टर काफी कम आता है. साथ ही रिटर्न भी काफी बढ़िया मिलती है.

इस योजना मे निवेश के नियम

1. 18 से 55 साल की आयु के बीच के कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

2. इस स्कीम के तहत न्यूनतम बीमा रकम दस हजार से 10 लाख रुपए तक हो सकती है.

3. ग्राम सुरक्षा स्कीम की प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना किया जा सकता है.

4. प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है.

5. इस स्कीम पर लोन भी लिया जा सकता है.

6. ग्राम सुरक्षा स्कीम को लेने के तीम साल बाद सरेंडर कर सकते हैं.

यह स्कीम तीन अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए है. 55 साल, 58 साल और 60 साल की मैच्योरिटी वाली पॉलिसी ली जा सकती है. 19 साल की उम्र में 10 लाख सम एश्योर्ड की ग्राम सुरक्षा पॉलिसी खरीदने पर 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा. 55 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 31.60 लाख, 58 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 33.40 लाख और 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपए मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!