जल्द मिलेगा करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा, इस दिन जारी होंगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

नई दिल्ली | यदि आप भी किसान है और पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. अब जल्द ही करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दे कि पिछले काफी समय से किसानों की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि की 15वी किस्त का इंतजार किया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से 14वी किस्त जुलाई महीने के लास्ट में जारी की गई थी, तभी से ही किसान 15 वी किस्त को लेकर इंतजार कर रहे हैं. अब 15वी किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

PM Kisan Yojana

15वी क़िस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

पीएम किसान के लाभार्थियों को 6000 रुपये सालाना राशि का लाभ दिया जाता है. यह लाभ एक साथ न मिलकर 2000 रुपये की किस्तों के रूप में मिलता है. केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 14 किस्त जारी की जा चुकी है.

अब खबरें सामने आ रही है कि नवंबर महीने के लास्ट तक 15वीं किस्त के पैसे किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने खाते में किस्त के पैसे काफी आसानी से चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको हमारी बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है.

इस प्रकार चैक करें किस्त का स्टेटस

  • इसके लिए सभी लाभार्थियों को सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • उसके बाद, आपको लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करना है और अपने स्टेट, जिला, उप जिला, ब्लाक, गांव का चयन करना है.
  • अब आपको स्टेटस जानने के लिए गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है.
  • अब आपको पता चल जाएगा कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है या नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!