हरियाणा में कैंसर से भी खतरनाक बीमारी पसार रही है अपने पैर, एक इंजेक्शन की कीमत ₹16 करोड़

अंबाला । हरियाणा में कैंसर से भी अधिक खतरनाक बीमारी एसएमए फैलने लगी है. राज्य में अब तक 25 बच्चों और युवाओं में एसएमए की शिकायत मिली है. बता दें कि यह अनुवांशिक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है. इस बीमारी में जिस इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है,  उसकी कीमत ₹16 करोड़ है. साथ ही बिना सरकार की डिमांड के कंपनी यह दवा मरीज को उपलब्ध नहीं करवाती.

sma haryana

कैंसर से भी खतरनाक बीमारी पसार रही है हरियाणा में पैर 

हरियाणा के नारायणगढ़ के डहर निवासी रामकुमार के 19 वर्षीय बेटे दीपांशु, सरकारी मदद के लिए शनिवार को अंबाला छावनी के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आयोजित प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचा. अनिल विज वहाँ उपस्थित नहीं थे. उनकी गैर हाजरी में उनके पीए ने उनकी समस्याएं सुनी और सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. राम कुमार बताते हैं कि मेरा बेटा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी अच्छा है. करीबन 4 साल पहले में खेलते-  खेलते अचानक गिर गया. ऐसा कई बार हुआ तो उसे खेल से डर लगने लगा और वह खेल से दूर रहने लगा.  जब उसका 4 साल पहले पीजीआई मे इलाज शुरू हुआ तो उसमें एसएमए की पुष्टि हुई.

दीपांशु और उनका परिवार पहुंचा विज के दरबार में 

पीजीआई के डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा है. इसके लिए कारगर इंजेक्शन की कीमत करीब 16 करोड रुपए है . साथ ही बिना सरकार के डिमांड के कंपनी यह दवा मरीज को उपलब्ध नहीं करवाती. यह सुनकर रामकुमार अपनी पत्नी और बीमार बच्चे दीपांशु को लेकर अंबाला  दरबार में पहुंचा था. यहां सुनवाई कर रहे कृष्ण भारद्वाज ने आश्वासन दिलाया कि सरकार से बात करके उसके इलाज में हर संभव सहायता की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!