हरियाणा में आम आदमी पार्टी को 440 वोल्टेज का झटका, 4 बार MLA रहें निर्मल सिंह और उनकी बेटी ने छोड़ी पार्टी

अंबाला | पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अंबाला से निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने निजी कारणों से पार्टी छोड़ने का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भेज दिया है.

Nirmla Singh And Chitra

कांग्रेस पार्टी का थाम सकते हैं हाथ

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है कि निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा 5 जनवरी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी किसी ने आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है.

2022 में ज्वाइन की थी आप

गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ अपनी बेटी चित्रा सरवारा के लिए साल 2019 के विधानसभा चुनावों में निर्मल सिंह ने कांग्रेस पार्टी की टिकट मांगी थी लेकिन टिकट वितरण में कुमारी शैलजा की चली और उनकी जगह पर किसी और को चुनावी रण में उतारा गया था. इसी बात से नाराज़ होकर साल 2019 में पिता- पुत्री की जोड़ी ने अपनी नई पार्टी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था.

हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अंबाला शहर में 2020 में नगर निगम चुनाव लड़ा और 2 पार्षद सीटों पर जीत हासिल की. चार बार के विधायक रहे निर्मल सिंह ने इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अपनी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया था. उनकी बेटी आम आदमी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थी. ऐसे में दोनों के पार्टी छोड़ने से हरियाणा में अच्छे चुनावी नतीजों की उम्मीद लगाए बैठी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका पहुंचा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!