वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा, इस ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा देगा रेलवे

अंबाला छावनी । गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. यात्रियों की सुविधा और कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे (Indian Railway) ने लंबी दूरी की दो ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है.

RAIL TRAIN

मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने के उम्मीद बढ़ जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ और ट्रेनों का आंकलन किया जा रहा है जिनमें अतिरिक्त कोच लगाने की जरूरत है. जैसे ही वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा लंबा नजर आता है, उन ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तम-अमृतसर- विशाखापट्टनम में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 8 अप्रैल से उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं अमृतसर से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20808 में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 10 अप्रैल को उपलब्ध रहेगी. हालांकि दोनों ट्रेनों में सिर्फ एक-एक दिन के लिए ही अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है. अगर ट्रेन में भीड़ रहेगी तो इस अतिरिक्त कोच की अस्थाई सुविधा को और आगे बढ़ाया जा सकता है.

छावनी पहुंचने का समय व सीटों की स्थिति

ट्रेन नंबर 20807 का संचालन सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को होता है. ट्रेन विशाखापट्नम से रात 12.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.10 बजे अंबाला छावनी और रात 10.50 बजे अमृतसर पहुंचती है.

वापसी में ट्रेन नंबर 20808 का संचालन रविवार, बुधवार व शनिवार को होता है. ट्रेन अमृतसर से रात 11.55 बजे रवाना होकर अलसुबह 4.20 बजे अंबाला छावनी और दूसरे दिन रात 9.40 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी. ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग का आंकड़ा 28 और एसी तृतीय श्रेणी में 40 हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!