14 व 15 सितंबर को अंबाला में लगेगा साइकिल मेला, ये स्टूडेंट्स खरीद सकेंगे अपनी मनपसंद साइकिल

अंबाला | आने वाली 14-15 सितंबर को मेरी साइकिल- मेरी पसंद कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में मेला लगने जा रहा है. यह मेला सत्र 2022-23 का लगेगा. जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बताया कि 14 व 15 सितंबर को लगने वाले साइकिल मेलें के लिए बजट जारी किया जा चुका है और जल्द ही स्टूडेंट्स के अकाउंट में पैसे जमा कर दिए जाएंगे.

cycle

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह मेला खंड अम्बाला प्रथम, साहा व बराड़ा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए 14 सितंबर और खंड अम्बाला द्वितीय, शहजादपुर व नारायणगढ़ के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस मेले में साल 2022-23 में कक्षा 9वीं व 11वीं के राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के वह लड़के एवं लड़कियां, जिनके अपने गांव, वार्ड में कक्षा 9वीं व 11वीं तक का विद्यालय नहीं है और उन्हें अन्य कस्बे में 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके स्कूल जाना पड़ता हैं, के द्वारा साइकिल खरीद की जाएगी और जिलें भर में ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या का आंकड़ा करीब 1800 है.

सुधीर कालड़ा ने बताया कि इस संबंध में खरीद के लिए विद्यालय स्तरीय कमेटी व जिला स्तरीय कमेटी का गठन निदेशालय के निर्देशानुसार कर लिया गया है. इस मेले में स्टूडेंट्स को कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता की मनपसंद साइकिलें मिल सकेगी. उन्हाेंने बताया कि साइकिल खरीद की विभागीय प्रतिपूर्ति दर 20 इंची साइकिल 3100 रुपए जीएसटी समेत तथा 22 इंची साइकिल 3300 रुपए जीएसटी समेत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!