9 साल बाद हरियाणा कांग्रेस का संगठन हुआ खड़ा, 180 PCC डेलीगेट व 33 जिला अध्यक्ष होंगे

चंडीगढ़ | 9 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा होने जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 180 डेलीगेट और 33 जिला अध्यक्षों की सूची राज्य चुनाव अधिकारी के पास भेज दी गई है और कांग्रेस हाईकमान से मंजूरी मिलते ही राज्य चुनाव अधिकारी इसी हफ्ते पीसीसी डेलीगेट और जिला अध्यक्षों की सूची का ऐलान कर सकते हैं.

CONGRESS

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा 19 सितंबर को चंडीगढ़ में चयनित होने वाले इन संभावित पीसीसी डेलीगेट और जिला अध्यक्षों की एक मीटिंग बुलाई है. राज्य चुनाव अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. चयनित पीसीसी डेलीगेट और जिला अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट करेंगे जो 17 अक्टूबर को होगा व 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी डेलीगेट और जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल कर दिए हैं और इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा की पसंद के साथ- साथ ऐसे लोगों को जगह दी गई है जो अपने जनाधार के बलबूते विशेष पहचान रखते हैं.

सूत्रों ने बताया कि पहले ऐसा फार्मुला तैयार किया गया था कि जो पार्टी का जिला अध्यक्ष बनेगा, उसे पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा जाएगा लेकिन इस फार्मूले के लीक होने पर वह तमाम लोग विरोधाभास जताने लगे,जो चुनाव लड़ने का सपना संजोए बैठे हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ जिला अध्यक्षों के विरोधाभास के चलते पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा, तब जाकर कहीं जिला अध्यक्षों के नाम सार्वजनिक करने पर सहमति बनी है. नए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जिम्मेदारी मिलते ही संगठन के गठन को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर लिया था और दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस दिशा में जमीन पर मजबूती से काम किया है. पीसीसी डेलीगेट और जिला अध्यक्ष बनाने में कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव की पसंद का भी ख्याल रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!