रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में इन शहरों से चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें

अंबाला | रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने और गर्मी में भीड़भाड़ के सफर से निजात दिलाने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. रेलवे का कहना है कि अतिरिक्त रेल सेवा शुरू होने से यात्रियों को कन्फर्म रेल टिकट मिल सकेगा और वो आरामदायक तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे. अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी वीरेंद्र कादयान ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है. वहीं, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी यात्री ट्रेनों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आईए जानते हैं स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी…

Indian Railway

आनंद विहार टर्मिनल- ऊधमपुर एक्स्प्रेस

  • ट्रेन नंबर (04053) आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर आरक्षित एसी एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार और वीरवार को 24 अप्रैल से 29 जून तक संचालित रहेगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे अंबाला कैंट स्टेशन और दोपहर 1 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी.
  • वापसी में ट्रेन नंबर (04054) उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 जून तक संचालित रहेगी. ऊधमपुर से यह ट्रेन रात साढ़े नौ बजे रवाना होकर सुबह 5:50 बजे अंबाला कैंट और सुबह 11:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में यात्रियों को एसी तृतीय कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • बीच सफर में इस ट्रेन के ठहराव की सुविधा गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगी.

जम्मूतवी- उदयपुर सिटी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक वीरवार को 27 अप्रैल से 29 जून तक संचालित रहेगी. जम्मूतवी से यह ट्रेन सुबह 05:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह साढ़े 7 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
  • वापसी में ट्रेन नंबर 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी प्रत्येक शुक्रवार को 28 अप्रैल से 30 जून तक संचालित रहेगी. उदयपुर से यह ट्रेन दोपहर 02:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
  • बीच सफर में इस ट्रेन का ठहराव पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धूरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, मादार, अजमेर, नसीराबाद, बैजनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बीरच और मावली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा.

कालका- शिमला एक्सप्रेस ट्रेन

  • ट्रेन नंबर (04505) कालका-शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन 23 अप्रैल से 30 जून तक संचालित रहेगी. कालका से ट्रेन दोपहर 1:05 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे शिमला पहुंचेगी.
  • वापसी में ट्रेन नंबर 04506 शिमला-कालका 24 अप्रैल से एक जुलाई तक संचालित रहेगी. वापसी में ट्रेन शिमला से सुबह 9:20 बजे रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे कालका पहुंचेगी.
  • बीच सफर में इस ट्रेन का ठहराव सॉनवारा, धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोगी, तारादेवी व जटोग रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा.

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली ट्रेन

  • ट्रेन नंबर (04672) माता वैष्णो कटरा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल प्रत्येक रविवार को 23 अप्रैल से दो जुलाई तक संचालित रहेगी. यह ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से शाम 6:10 बजे रवाना होकर रात्रि 2:25 बजे अंबाला कैंट और सुबह 6:40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
  • वापसी में ट्रेन नंबर (04671) नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 24 अप्रैल से 3 जुलाई तक संचालित रहेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन रात साढ़े 11 बजे रवाना होगी. रात्रि 2:35 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी. ट्रेन में एसी सहित स्लीपर व जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • बीच रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!