एंबुलेंस चालक ने मनमाने पैसे मांगे तो ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

अंबाला । कोरोना महामारी के दौरान पेशेंट के परिजनों की लाचारी का फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे वसूलने वाले प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की अब खैर नहीं. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर एंबुलेंस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस व एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया जाएगा. नेशनल हेल्थ मिशन डायरेक्टर ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को ऐसे एंबुलेंस चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

HOSPITAL DOCTOR
आरटीए सेक्रेटरी गौरी मिड्ढा ने कहा कि अगर कोई एंबुलेंस चालक स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए रेट से ज्यादा पैसे वसूलने का काम करता है तो उस एंबुलेंस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया जाए. एंबुलेंस को इम्पाउड करने के साथ- साथ कम से कम 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएं.

एमएलएस का 15 रुपए प्रति किलोमीटर का रेट

एंबुलेंस चालक एक्सीडेंट व किसी भी एमरजेंसी में जाने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है तो वह 15 रुपए प्रति किलोमीटर और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में 7 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से ले सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!