हरियाणा में दहेज को लेकर शादी में चली तलवारें, दूल्हे ने विदाई के वक्त मांगी थी गाड़ी और 15 लाख रूपए

अंबाला | हरियाणा में दहेज रूपी राक्षस जमकर तांडव मचा रहा है. ताज़ा मामला अंबाला जिले से सामने आया है, जहां विदाई के ऐन वक्त पर दूल्हा पक्ष ने लड़की वालों से वरना गाड़ी का टॉप मॉडल और 15 लाख रूपए नकद राशि की मांग कर डाली. देखते- ही- देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. मारपीट में घायल हुए दुल्हन पक्ष के लोग सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे.

Dahej Mahila

अंबाला कैंट कच्चा बाजार निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन पल्लेदार मोहल्ला निवासी गगनीत सिंह के साथ पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थी. उन्हें तब पता चला, जब आरोपी पति गगनीत सिंह की मां बलजीत कौर और दादी इंद्रजीत कौर उनके घर रिश्ता मांगने आए थे. दोनों परिवार रिश्ते के लिए सहमत हो गए थे और गत 14 अप्रैल को उसकी बहन और गगनीत सिंह की सगाई हो गई थी.

उसने बताया कि गगनीत सिंह का भाई आस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में था तब भी उसने 7 लाख रूपए का सहयोग दिया था. इसके बाद, 10 लाख रूपए कैश और दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी उनकी दहेज की डिमांड कम नहीं हो रही थी. अब शादी में उन्होंने 10 लाख रूपए कैश और छह तोला सोना समेत अन्य सामान भी दिया.

विदाई के समय बिगड़ा माहौल

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि विदाई के ऐन मौके पर उन्होंने गाड़ी और 15 लाख रूपए की मांग और करने लगें. जिसके बाद, तकरार शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने उनका कैश और अन्य सामान हड़प लिया और उनपर तलवार और कड़े से हमला किया. इस हमले में उनकी बहन और मां को चोटें आई हैं. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!