अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पर हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

अंबाला । अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा के स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन पर हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है. आवेदन की फाइल पर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को हस्ताक्षर किए. भारती 1 दिसंबर 2021 को दोपहर बाद सेवानिवृत होगी. वह अपना शेष जीवन श्रीकृष्ण की भक्ति में गुजारना चाहती है. उनके पति आईपीएस विकास अरोड़ा फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त है.

bharti arora news

आईजी भारती अरोड़ा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पर हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी 

बता दे कि भारती ने 1 महीने में दूसरी बार वीआरएस के लिए आवेदन किया था. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने इस पर टिप्पणी की और फाइल को सीएम के पास भेजा. इससे पहले भारती ने जुलाई में भी वीआरएस के आवेदन में कहा था कि वह अपना बाकी जीवन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती है. गृह मंत्री ने फाइल में लिखा था कि वह एक काबिल और ईमानदार पुलिस अधिकारी है, उन्हें समय से पहले सेवानिवृत लेने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

आईजी भारती अरोड़ा के करियर के कुछ प्रमुख बिंदु

  1.  6 महीने पहले भारती को अंबाला आईजी के पद पर तैनात किया गया था, इससे पहले वह करनाल रेंज की आईजी थी.
  2.  गृहमंत्री अनिल विज को 2009 में सड़क अवरुद्ध करने के मामले में अपने छह सहयोगियों के साथ 1 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था. उस समय अंबाला की एसपी भारती अरोड़ा ही थी.
  3.  वहीं वर्ष 2016 में गोश्तकरी पर नकेल कसने व 2020 में कबूतर बाजी के मामलों के लिए गठित एसआईटी का प्रमुख भी उन्हें बनाया गया.
  4.  वर्ष 2015 में गुरुग्राम की संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा का तत्कालीन पुलिस आयुक्त नवदीप विर्क के साथ भी विवाद हुआ था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!