मार्केट में मौजूद कारों को मारुति सुज़ुकी की यह एसयूवी देगी जबरदस्त टक्कर, जानिये फीचर्स

नई दिल्ली । भारत में कॉन्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज एसयूवी की भी काफी डिमांड है. मारुति सुजुकी भी नई एसयूवी सुजुकी विटारा को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे की बाजारों में मौजूद हुंडई मोटर्स, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती दे सके. कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एक्सयूवी मारुति सुजुकी विटारा है, इसके बाद कंपनी सुजुकी विटारा भी ला सकती है. वही यह प्रीमियम एसयूवी एस क्रॉस को रिप्लेस करेगी.

NEW Maruti Brezza

 

मार्केट में मारुति जल्द लेकर आएगी यह एसयूवी 

पिछले कुछ दिनों पहले इस एसयूवी को हरियाणा के मानेसर स्थित मारुति के प्लांट के पास देखा गया है. इस एसयूवी को खासतौर पर भारत के लिए बनाया जा रहा है. इसे मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर संयुक्त रूप से डेवलप कर रहे हैं. इस एसयूवी को टोयोटा ग्लाजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर के बाद ही मार्केट में पेश किया जा सकता है. यह अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एक्सयूवी को भी टककर देती हुई नजर आएगी.

इस एसयूवी में यह होंगे फीचर्स 

अभी तक मारुति सुजुकी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब नहीं हो पाई है जिस वजह से कंपनी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि इस सेगमेंट में कोई ऐसी कार लाई जाए, जो बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके. वही सुजुकी विटारा एक्सयूवी के संभावित लुक और फीचर्स की बात की जाए तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक दिख सकती है. यह कंपनी की कॉन्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी. इसमें 1.5 लिटर k-series पेट्रोल इंजन होगा. वही अपकमिंग सुजुकी विटारा में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही एडवांस सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल सकते हैं. इस कार को 10 लाख रूपये से अधिक की प्राइस रेंज के साथ ही मार्केट में उतारा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!