जुलाई महीने में होंगी इन गाड़ियों की एंट्री, 3 दमदार कारे होगी लांच; पढ़े फीचर डिटेल्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जुलाई का महीना ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए काफी अहम होने वाला है. भारतीय बाजारों में इस महीने में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़िया लांच होने वाली है. यदि आप भी नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय है. आज की इस खबर में हम आपको अगले महीने लांच होने वाली कुछ बेहतरीन गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Hyundai

Maruti Suzuki Invicto

भारतीय बाजारों में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. ग्राहकों इस कंपनी की कारों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो को 5 जुलाई को भारतीय बाजारों में पेश किया जा सकता है. एमपीवी को एक प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से सेल किया जाएगा. इस गाड़ी में आपको 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. वहीं कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी 21.1 किलोमीटर लीटर इंजन क्षमता के साथ आएगी.

Kia Seltos Facelift

भारतीय बाजारों में किआ सेल्टोस को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहक पिछले काफी समय से इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं. अपडेटेड मॉडल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है.उस दौरान इस कार से जुड़ी हुई कुछ नई अपडेट भी सामने आई थी. इस कार में आपको नए स्टाइल वाले हैंड लैंप, नई टेल लाइट, अपडेटेड बम्पर, और नए अलॉय व्हील सहित पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है.

Hyundai Exter

हुंडई की यह धमाकेदार कार भारतीय बाजारों में 10 जुलाई को एंट्री करेगी. यह कार भारत की सबसे किफायती एसयूवी में से एक होने वाली है, इसे वेन्यू के नीचे रखा जाएगा. इस एसयूवी में आपको कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे. वहीं, यदि इस कार के इंजन की बात की जाए, तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ- साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!