हरियाणा की ढाणियों में अब होगी 24 घंटे बिजली की सप्लाई, मसौदा तैयार; लाखों लोगों को फायदा

चंडीगढ़ | हरियाणा के कुल 6,870 गांवों में से 5,618 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के बाद अब सरकार लाल डोरा के बाहर ग्रामीण इलाकों में बनी ढाणियों में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने की तैयारी कर रही है. बिजली निगम ने इसके लिए मसौदा तैयार करना भी अब शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, ढाणियों के घरों को 24 घंटे बिजली के लिए आवेदन करने का अवसर भी दिया गया है. बिजली निगम की इस पहल से प्रदेश की हजारों ढाणियों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा.

Electricity Board

लंबे समय से मांग कर रहे थे उपभोक्ता

ढाणियों में किसानों (कृषि) क्षेत्र से जुड़े बिजली कनेक्शन हैं या गांवों से लाइन लेकर बिजली सप्लाई की जा रही है. कृषि क्षेत्र में केवल 8 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है इसलिए ढाणियों में रहने वाले लोगों को 16 घंटे बिना बिजली के गुजारने पड़ते हैं. लंबे वक्त से ढाणियों में रहने वाले उपभोक्ता गावों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली सप्लाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद, अब खट्टर सरकार ने मुहर लगा दी है जिससे उन्हें काफी लाभ होगा. हरियाणा में अब ढाणियों में रहने वाले लोगों को भी 24 घण्टे बिजली कि आपूर्ति होगी. इसके लिए निगम ने आवेदन मांगे हैं.

76 लाख से अधिक हुए कुल उपभोक्ता

हरियाणा में बिजली यूजर्स की संख्या 76 लाख से अधिक हो गई है. पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 23 में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने 71,327 कनेक्शन और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने 45,794 कनेक्शन ग्रामीण उपभोक्ताओं को जारी किए हैं. प्रदेश में करीब 6.50 लाख ट्यूबवेल कनेक्शन हैं.

मानसून ने कम की बिजली की खपत

27 जून तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में बिजली की कुल खपत 411.11 लाख यूनिट है जबकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में कुल बिजली खपत 474.46 लाख यूनिट है. बिजली निगम के मुताबिक, धान और गर्मी के पीक सीजन के लिए प्रदेश में पर्याप्त बिजली है, इसमें कोई भी समस्या नहीं आएगी. CM खट्टर के सपने को साकार करते हुए प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की प्रतिबद्धता है. लाल डोरा क्षेत्र में ग्रामीणों को पहले से ही 24 घंटे सप्लाई दी जा रही है. अब इसमें ढाणियों के उपभोक्ताओं को भी शामिल किया जाएगा- पीके दास, चेयरमैन, बिजली विभाग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!