भारतीय बाजारों में छाई टाटा की यह गाड़ी, चल रहा 5 हफ्तों से ज्यादा का वेटिंग पीरियड

ऑटोमोबाइल डेस्क | टाटा की गाड़ियों को हमेशा से ही सेफ्टी के लिहाज से काफी बढ़िया माना जाता है. इसी वजह से भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़िया टाटा की ही है. मौजूदा समय में टाटा की अल्ट्रोज की डिमांड भी काफी देखने को मिल रही है. अगर आप भी इन दिनों इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. मौजूदा समय में टाटा की अल्ट्रोज पर काफी वेटिंग चल रही है.

Tata Altroz

टाटा की इस गाड़ी पर चल रहा 5 हफ्ते से ज्यादा का वेटिंग पीरियड

नवंबर 2023 में इसका वेटिंग पीरियड 5 हफ्ते से ज्यादा का बताया जा रहा है, यानी कि इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. खबरें सामने आ रही है कि टाटा की अल्ट्रोज का वेटिंग पीरियड 6 सप्ताह तक बढ़ सकता है. अगर आप भी टाटा की अल्ट्रोज खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके हैचबैक के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए मुंबई में 6 सप्ताह का इंतजार करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्थान और कलर के अनुसार वेटिंग पीरियड भी अलग- अलग है.

फीचर्स के मामले में एकदम बढ़िया

टाटा अल्ट्रोज में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है.पेट्रोल में पहला नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 85bhp की पावर और टर्बो इंजन 108bhp की पावर के साथ आता है. वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. दोनों इंजन BS6 फेज- 2 के लिए तैयार हैं और 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट है. इसके अलावा, जानकारी देते हुए बताया गया कि पेट्रोल इंजन 6- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!