मार्केट मे इन XUV का बोलबाला, ग्राहक कर रहे हैं कार खरीदने के लिए महीनों से इंतजार

ऑटोमोबाइल । सेमीकंडक्टर और चिप की कमी की वजह से ऑटो कंपनियों को तो नुकसान हो ही रहा है, इसके साथ ही ग्राहकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि ग्राहक नई कार खरीदने के लिए एडवांस में बुकिंग भी करवा देते हैं, परंतु बुकिंग के बावजूद भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हर कार पर लगभग 2 से 3 महीने का वेटिंग टाइम दिखाया जा रहा है.

इन दिनों मार्केट में छाया हुआ XUV का क्रेज

मार्केट में XUV की डिमांड काफी ज्यादा है. उनका वेटिंग पीरियड तो और भी ज्यादा है. आज हम आपको इस खबर के जरिए उन एसयूवी के बारे में जानकारी देंगे,जिन पर फिलहाल सबसे कम वेटिंग पीरियड मिल रहा है. 11 महीने तक की वेटिंग के साथ महिंद्रा थार फिलहाल सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली एसयूवी कार है. यदि इस कार को कोई बुक करवाता है, तो उसे 2023 में ही यह कार मिल सकती है. इस एसयूवी की कीमत 13.17 लाख रूपये से शुरू होकर 15.53 लाख रूपये तक है. इसमें 2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है.

देशभर में एक्सयूवी700 का औसत वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने का है. कई स्थानों पर इसका वेटिंग पीरियड 9 महीने का भी दिखाया जा रहा है. इस की कीमत 12.95 लाख रूपये से शुरू होकर 23.79 लाख रुपए तक है. थार की तरह इसमें 2 लीटर टर्बो चार्ज पैट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है. हुंडई क्रेटा का देश भर में औसतन वेटिंग पीरियड 3 महीने का है. इस कार की सबसे ज्यादा वेटिंग ठाणे में देखी गई है. इसके लिए वहा आपको 7 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रूपये से शुरू होकर 18 लाख रुपए तक जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!