बाइक को चोरी होने से बचाएगा ये छोटा सा लॉक, कीमत बेहद कम और आसान है यूज करना

ऑटोमोबाइल डेस्क | बाईक चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सिक्योर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने की वजह से रात ही नहीं बल्कि दिन में भी बाईक चोरी होने का खतरा बना रहता है. वैसे तो हर बाईक में हैंडल लॉक की सुविधा मिलती है, जो बाईक की सेफ्टी बनाए रखता है लेकिन चोर कई बार इस लॉक को भी तोड़ देते हैं.

Hero Splendor Bike

ऐसे में बाईक को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देना कोई बुरी बात नहीं है. आपने कई लोगों को बाइक के पहिए में लॉक लगाते देखा होगा, जिससे सिक्योरिटी में एक कदम का इजाफा और हो जाता है. ऐसे में एक सस्ते ऑप्शन की तलाश कर बाइक चालकों को हम यहां अफोर्डेबल ऑप्शन के बारे में जानकारी देते हैं जिसकी मदद से आप बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं. आईए जानते हैं इस प्रोडेक्ट की डिटेल्स…

बेहद कम कीमत पर मिल रहा है दमदार प्रोडक्ट

वैसे तो ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन जिस Stainless Steel से बने प्रोडक्ट का हम जिक्र कर रहे हैं,यह अफोर्डेबल होने के साथ- साथ कॉम्पैक्ट भी है. इस प्रोडेक्ट को आप कही पर भी आसानी से रख सकते हैं और Allextreme ब्रांड के इस प्रोडेक्ट की कीमत 300 रुपए से भी कम है.

कैसे काम करता है ये प्रोडेक्ट

Allextreme डिस्क ब्रेक लॉक में आपको 7mm का लॉक पिन मिलेगा,जिसे किसी भी बाइक के डिस्क ब्रेक में आसानी से फिट किया जा सकता है. ब्रांड की माने तो इसमें एंटी थेफ्ट लॉक कोर दिया गया है,जो यूनिक डिजाइन के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसे बनाने में हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे काटना या तोड़ना इतना आसान नहीं होगा. Amazon ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसे आप 289 रुपए में खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!