TVS iQube 2022: देश में लॉन्च हुई टीवीएस की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी है कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क, TVS iQube 2022 | टीवीएस ने आज 2022 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसको 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन और 140 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 98,654 रुपये से शुरु है. वहीं, बैगलोर में ऑन – रोड कीमत 1,11,663 रुपये से शुरु होती है. वहीं, इसके मिड वेरिएंट iQube S की कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपये, बेंगलुरु में 1,19,663 रुपये ऑन – रोड है.

tvs

इसकी बुकिंग टीवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरु कर दी गई है. वहीं, इन मॉडलों की डिलीवरी भी शुरु कर दी गई है. बता दें कि यह दोनों स्कूटर 33 शहरों में उपलब्ध होंगे, और जल्द ही बाकि के 52 शहरों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. अगर आप इसकी प्री – बुकिंग करना चाहते हैं तो आप TVS iQube ST की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री – बुकिंग कर सकते हैं.

क्या हैं इसके फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है.

TVS iQube ST

इसका पहले वैरिएंट टॉप-ऑफ़-द-लाइन वैरिएंट, TVS iQube ST 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है. जिसकी रेंज 140 किमी है. टीवीएस आईक्यूब एसटी में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4जी टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट के साथ 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन है. स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा स्किलसेट के साथा आता है. TVS iQube ST चार नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग और 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है.

TVS iQube S

इसका दूसरा वैरिएंट TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की बैटरी के साथ आता है. इसे फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज मिलती है. टीवीएस आईक्यूब एस में 7 इंच का टीएफटी, इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए है. TVS iQube S चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

TVS iQube

TVS iQube के बेस वर्जन में 3.4 kWh की बैटरी दी गई है. फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 100 किमी की है. इसमें 5 इंच TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट दिया गया है. TVS iQube का बेस वेरिएंट भी तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसमें दिया गया TVS SMARTXONNECT प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!