Haryana Weather: 2 दिन चिलचिलाती धूप के बाद राहत मिलने के आसार, जानें क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

करनाल| हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का हाल- बेहाल है और चिलचिलाती धूप से राहत मिलने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों से होते हुए पूरे क्षेत्र को एक साथ प्रभावित कर रहा है. टर्फ की स्थिति के आधार पर राजधानी के लिए हवा का पैटर्न अलग-अलग होगा. 19 मई को पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय पहुंचने की संभावना जताई गई है लेकिन इसका असर पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देखने को नहीं मिलेगा.

BARISH

मौसम विभाग ने चिलचिलाती धूप के साथ 19 व 20 मई को पारा हाई रहने की संभावना व्यक्त की है. इन दो दिनों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने या पार करने की संभावना है. इसके बाद 21 से 24 मई के बीच गरज के साथ धूल भरी आंधी, बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अवधि के दौरान तापमान गिरकर फिर से सामान्य 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

पंजाब और उत्तरी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल पर बनी हुई हैं और यह टर्फ रेखा 21 से 24 मई के बीच हरियाणा व दिल्ली के करीब आ रही है.

देशभर में यह बना हुआ है मौसमी सिस्टम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण खाड़ी के कुछ हिस्सों, पूरे अंडमान सागर, अंडमान द्वीप समूह और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

मौसम विभाग ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम टर्फ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से पश्चिम असम तक दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से होते हुए गुजर रही है. एक और टर्फ रेखा विदर्भ से कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!