IPL में प्लेआफ की जंग हुई रोमांचक, आखिरी-4 में जगह बनाने के लिए इन 5 टीमों में रहेगा घमासान

स्पोर्ट्स | IPL 2022 का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है और टूर्नामेंट में लीग चरण के आखिरी 5 मैच बचे हुए हैं. लेकिन अब तक प्लेआफ में कौन सी चार टीमें होंगी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम 13 मैचों में से 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं और अधिकारिक तौर पर प्लेआफ में अपनी जगह बना चुकी है.

IPL 2021 NEWS HINDI

वहीं लखनऊ और राजस्थान की टीम 16-16 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. इन दोनों टीमों को नंबर-2 पर बने रहने के लिए अपना- अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. अगर दोनों टीमें अपने आखिरी मैच में जीत हासिल कर लेती है तो रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर की टीम का फैसला हो जाएगा.

वहीं दिल्ली और बेंगलुरु की टीम भी अपना आखिरी लीग मैच जीतकर 16 अंक हासिल करने की कोशिश में रहेगी. रेस में बची अन्य टीमें अपने आखिरी मैच जीतकर भी केवल 14 नंबर तक ही पहुंच सकती है. कुल मिलाकर मामला यह है कि चेन्नई और मुंबई के अलावा बाकी सारी टीमें प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है. आइए प्वाइंट टेबल के हिसाब से जानते हैं समीकरण के बारे में…

दिल्ली के पास टॉप-4 में आने का सुनहरा मौका

13 मुकाबले खेलने के बाद दिल्ली की टीम का रन रेट 0.255 है जो उसके लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं और बाकी टीमों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. दिल्ली के नजरिए से समीकरण सिंपल है और वह शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतकर प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लें.

अगर दिल्ली को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना भी पड़ता है तो भी 14 अंकों के साथ उसके पास क्वालीफाई करने का मौका है. अगर गुजरात टाइटंस रायल चैलेंजर बैंगलोर को हरा देती है तो दिल्ली के लिए प्लेआफ की राह और आसान हो जाएगी. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली के लिए अभी खतरा टला नहीं है. मान लीजिए कि दिल्ली अपना आखिरी मैच 30 रन (171 का पीछा करते हुए) से हार जाती है, तो उनका नेट रन रेट 0.123 तक गिर जाएगा. अभी कोलकाता नाइट राइडर्स का रन रेट 0.160 है, इसलिए अपने आखिरी मैच में किसी भी अंतर से जीते, वह 0.123 से ऊपर रहेगी. यदि दिल्ली 15 रन से हार जाती है, तो उनका नेट रन रेट 0.179 हो जाएगा.

हालांकि कोलकाता अपना आखिरी मैच दिल्ली के मैच से पहले खेलेगी. ऐसे में कोलकाता के मैच के बाद दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सारे समीकरण की जानकारी रहेगी. अगर कोलकाता जीत जाती है, तो DC को जीत न मिलने की सूरत में कम अंतर से हारना होगा, ताकि वह टॉप 4 की दौड़ में शामिल रहे.

बेंगलुरु हारी तो प्लेआफ की राह होगी मुश्किल

रायल चैलेंजर बैंगलोर के फिलहाल 7 मैचों में जीत से 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.323 है, जो आरसीबी की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. बेंगलुरु की टीम को प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाएं रखने के लिए दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी. भले ही बेंगलुरु 200 का स्कोर बना ले और अपना आखिरी मैच 100 रन के अंतर से जीत ले, तब भी उसका नेट रन रेट केवल 0.071 तक ही सुधरेगा. अगर वे किसी भी अंतर से जीतते हैं, तो भी रन रेट के मामले में दिल्ली उनसे काफी आगे होगी.

साथ ही अगर ये दोनों टीमें हार जाती हैं और 14 अंकों पर रहती हैं तो RCB के क्वालिफिकेशन के लिए दिल्ली की टीम को बड़े मार्जिन से हारना होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो RCB को टेबल टॉपर्स गुजरात के खिलाफ अपना अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस दिल्ली की टीम को हरा दें.

दिल्ली और बेंगलुरु की हार पर टिकी है कोलकाता की उम्मीदें

कोलकाता के पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका है. अगर कोलकाता अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो उसे दिल्ली और बेंगलुरु की हार की दुआ करनी होगी. KKR का नेट रनरेट फिलहाल 0 .160 है और वह इसमें सुधार कर सकती है.

हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 3 रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, अंतिम लीग मैच में पंजाब पर जीत दर्ज करने के बाद 14 अंकों पर पहुंच कर भी वह रन-रेट के मामले में पिछड़ सकतीं हैं और उसके प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है. वहीं पंजाब के लिए सबसे बड़ी परेशानी उसका नेगेटिव रन रेट है.

हालांकि पंजाब लीग स्टेज का अंतिम मैच खेलेगी. इसका मतलब यह है कि उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी तस्वीर साफ पता चल जाएगी. साथ ही अगर बेंगलुरु या दिल्ली अपना अंतिम मैच जीत जाते हैं ,तो वे 16 अंकों तक पहुंच जाएंगे और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!