भिवानी कोर्ट भर्ती में आवेदन के लिए अंतिम तिथि नजदीक, केवल इंटरव्यू से होगा चयन

भिवानी । भिवानी कोर्ट में 3 अस्थाई प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च रखी गई है. आपको बता दें यह पद हरियाणा सरकार के नियम अनुसार अस्थाई रूप से भरे जाएंगे. इन पदों पर चयन प्रक्रिया केवल साक्षात्कार के आधार पर होगी.

Bhiwani Court

5 मार्च के बाद नहीं कर पाएंगे आवेदन

यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी आवेदन कर लीजिए, क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 मार्च है. 5 मार्च के शाम 5:00 बजे के बाद कोई भी आवेदन में प्राप्त नहीं किया जाएगा. बता दें इन 3 पदों के लिए हजारों बच्चे आवेदन कर चुके हैं.

सुबह 9 बजे पहुंचना होगा

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 16 मार्च से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे जो की लगातार 21 मार्च तक चलेंगे. बता दें कि इन साक्षात्कार में उपस्थित होने का समय सुबह 12 बजे निर्धारित किया गया है. आपको साक्षात्कार में शामिल होने से पहले आपको 9:00 बजे उपस्थित होना होगा जिससे आपकी हाजिरी लगाई जा सके.

16900 से ₹53500 वेतन के बीच होगा वेतन

यदि आप दसवीं कक्षा पास है और आपको हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान है, तो आप यह आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए सामान्य उम्र 18 से 42 वर्ष रखी गई है. आरक्षित श्रेणियों को अलग से छूट दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में वेतन 16900 से ₹53500 के बीच व अन्य भत्ते हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को दिए जाते हैं लागू किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!