भिवानी: बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

भिवानी  । भिवानी के गांव हेतमपुरा में बिजली चोरी पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया. जब टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए घर में घुसी,  तो उनका विरोध किया गया. कर्मचारियों का मोबाइल फोन छीन कर उस में बिजली चोरी करने के केसों की सभी वीडियो भी डिलीट कर दी गई. बड़ी मुश्किल से भागकर नगर निगम कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई .

Bijli Karmi

पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज 

इस मामले की शिकायत जुईकला पुलिस थाने में की गई है. जिस पर पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति सहित करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जेई साहिल ने बताया कि 12 फरवरी के दिन टीम जूई से भानगढ़ होते हुए गांव हेतमपुरा में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी. निगम की टीम ने करीब 8 से 10 चोरी के मामले पकड़े. जेई का आरोप है कि जब गांव हेतमपुरा में एक घर के अंदर बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम पहुंची,  तो वहां एक व्यक्ति ने पहले तो उनके साथ गाली-गलौज की और फिर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया. सभी ग्रामीणों ने मिलकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस टीम में उनके साथ सुरेश, मुकेश,जाखड़, श्रवण व दो प्रशिक्षु छात्र थे. ग्रामीणों ने मोबाइल फोन छीनकर उसमें बिजली चोरी केस की बनाई गई सभी वीडियो को डिलीट कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

निगम के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत 

ग्रामीणों से बचने के लिए जब निगम कर्मचारी अपनी कार की तरफ दौड़े. ग्रामीणों ने सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. नगर निगम कर्मचारियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और उनके काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. निगम के कर्मचारियों ने आकर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस मे मामला दर्ज करवाया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!