रोहतक अखाड़ा हत्याकांड: माता पिता के 4 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया 3 साल का सरताज

रोहतक ।  4 दिन पहले रोहतक अखाड़ा हत्याकांड में अपने मां-बाप को खो चूका मासूम सरताज आज सुबह यानी मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे जिंदगी से जंग हार गया. बता दे कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातक और स्वास्थ्य संस्थान में घायल मासूम सरताज पिछले 4 दिनों से वेंटिलेटर पर था. जहां पर डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. हजारों लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे, मगर लोगों की दुआएं भी उस मासूम के कुछ काम नही आई.

रोहतक के जाट कॉलेज के अखाड़े में हुए खूनी संघर्ष के आरोपित कोच ने सहायक प्रधान मनोज मलिक उसकी पत्नी साक्षी मलिक को गोली मारने के बाद उनके बेटे 3 साल के बेटे सरताज को सिर में गोली मार दी थी. मनोज और उसकी पत्नी साक्षी मालिक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि उनका तीन साल का मौसम बेटा सरताज का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा था.

SARTAJ
अब तक हो चुकी है कुल छह लोगो कि मौत

इसके अलावा अन्य तीन अन्य कोच व खिलाड़ियों की भी गोली लगने से मौत हुई थी. घायल मासूम सरताज पिछले 4 दिन से गंभीर रूप से घायल था, लेकिन आज सुबह वह अपनी जिंदगी से जंग हार गया. अभी तक रोहतक अखाड़े हत्याकांड में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!