बड़ी अपडेट: हरियाणा रोडवेज में छह माह के अंदर आएंगी ई-टिकटिंग मशीनें

भिवानी । हरियाणा राज्य परिवहन मुख्यालय ने भिवानी डिपो को कैशलेस करने की तैयारियां पूरी कर ली है. बता दे कि 6 महीने के अंदर रोडवेज विभाग में ई -टिकटिंग मशीनें आ जाएंगी. प्रत्येक टिकटिंग मशीन में जीपीएस सिस्टम लगा होगा. जिसकी सहायता से कंडक्टर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.

bus conducter

बस पास को एनसीएमसी कार्ड में बदला जाएगा

इसी दिशा में अब मेट्रो की तर्ज पर रोडवेज बस पास के स्थान पर एनसीएमसी कार्ड ( नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) बनाया जाएगा. जिसकी मदद से बिना कैश के भी रोडवेज बसों में आसानी से सफर तय किया जाएगा. अभी तक अधिकांश छात्रों के ही बस पास बनते थे. लेकिन अब मेट्रो की तर्ज पर बस पास के स्थान पर एनसीएमसी कार्ड बनाए जाएंगे. हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के उप परिवहन नियंत्रक ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया. साथ ही उन्होंने रोडवेज कर्मशाला का विशेष निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.इस दौरान रोडवेज के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे. डीटीसी ने बस स्टैंड के अंदर लगी दुकानों पर भी ऐतराज जताया और जल्द इन्हें बाहर कराने के निर्देश दिए गए.

स्थानीय रोडवेज अधिकारियों के वाहन पार्को  पर आपत्ति

इसी तरह बस स्टैंड परिसर के बाहर लगी रेडियो को देखकर भी डीटीसी ने नाराजगी जताई. उन्होंने रोडवेज अधिकारियों से बातचीत कर उपायुक्त को पत्र लिखने की बात कही. वही डीटीसी ने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जताई कि स्थानीय रोडवेज अधिकारियों को यहां पर वाहन ना खडे करे. वहीं यात्रियों से भी परिवहन सेवाओं का फीडबैक लिया गया और सुधार की गुंजाइश ऊपर राय मांगी गई. परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर भिवानी डिपो का भी निरीक्षण किया गया. यहां की सभी व्यवस्थाओं की जांच के बाद कुछ बिंदुओं पर सुधार की गुंजाइश बताई गई. इससे संबंधित मुख्यालय से पत्राचार कर स्थानीय प्रशासन की मदद से इन कमियों को दूर करने की बात कही गई. बता दें कि रोडवेज नई व्यवस्था बनाने जा रहा है, जिसमें ई टिकटिंग व कार्ड व्यवस्था जारी करना है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!