हरियाणा के स्टील मैन बिजेंद्र सिंह बेटे को दांतों से उठाकर दौड़ते है और पेट से रस्सी बांधकर खींचते हैं ट्रक और जेसीबी

भिवानी । देशभर में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले भिवानी के स्टील मैन को अब खाखी से भी सम्मान मिला है. भिवानी के एसपी ने कहा कि वह नशे को खत्म करने के लिए स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का सहयोग करेंगे. बता दे कि बिजेंद्र देशभर में नशा मुक्ति अभियान चला रहे है. वहीं इसी बीच उन्होंने तरह तरह के स्टंट दिखा कर युवाओं को देसी खानपान की ताकत दिखा कर नशे से दूर रहने की अपील की है.

news 16

जानिए हरियाणा के स्टील मैन के कारनामे 

बता दे कि हरियाणा के पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने 40 किलो वजन के बेटे को दातों से पकड़ कर दौड़ लगाई. बिजेंद्र ट्रक, बस, जेसीबी व टाटा 407 को पैर व पेट से खींचते हैं. वह 100 फीट ऊंचाई से उल्टे लटक कर ट्यूब तोड़ना व चलती बाइक रोकना जानते है. बिजेंद्र के इस अभियान से भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत भी प्रभावित हुए. वह उन्हें सम्मानित करने पहुंचे.

एसपी नें बिजेंद्र को मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस नशा मुक्ति को लेकर बिजेंद्र का सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि इस साल भिवानी पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 केस दर्ज किए और 90 लोगों को जेल भेजा. वही बिजेंद्र के कोच विकास मल्होत्रा नें कहा की उनकी मुहिम रंग ला रही है. जिस वजह से बहुत से युवाओं ने नशा त्यागना और बहुत से स्कूलों में फास्ट फूड बैन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!