9 दिसंबर को भिवानी में जेजेपी करेगी बड़ी रैली, मिल सकती है बड़ी सौग़ात

भिवानी । जेजेपी पार्टी द्वारा अपने दूसरे स्थापना दिवस पर एक जन आभार रैली का आयोजन करवाया जाएगा. 9 दिसंबर को भिवानी में रैली आयोजित करके जननायक जनता पार्टी अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाएगी. इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे.यह रैली जेजेपी जन आभार के नाम से आयोजित की जाएगी.

इस रैली के माध्यम से 1 साल के कार्यकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा. बता दें कि यह निर्णय जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिया. पार्टी अध्यक्ष सरदार निशान ने बैठक के बारे में बताया कि जन नायक चौधरी देवी लाल की विचारधारा पर चलते हुए, 9सितंबर 2018 को जननायक जनता पार्टी का गठन किया गया था.

Dushyant Choutala 1

पार्टी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य,

2 साल में ही पार्टी ने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली है. प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75% रोजगार देने का अधिकार, और महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50% की हिस्सेदारी, बीएसीए वर्ग को पहली बार पंचायत चुनाव में 8% भागीदारी, ग्रामीण मतदाताओं को राइट टू रिकॉल का अधिकार, हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू होने सहित कई जनहित में किए गए कार्यों के लिए रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.

पार्टी के विस्तार की योजना

बैठक के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विस्तार एवं मजबूती के बारे में चर्चा की गई.पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संगठन का अन्य राज्य में विस्तार करने के लिए कई राज्यों मे प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. हरियाणा में संगठन विस्तार आगे बढ़ाते हुए हल्का प्रधानों की भी जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी. बता दे कि जननायक जनता पार्टी ने बहुत कम समय में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. विधानसभा चुनाव में भी इस पार्टी को 10 सीटें मिली थी. पार्टी इस समय भाजपा के साथ सरकार में हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!