Bhiwani Double Murder: हरियाणा में हुआ गौ- रक्षकों के नेटवर्क का खुलासा, खुफिया विभाग ने खोला पूरा चिट्ठा

भिवानी | हरियाणा के भिवानी के बरवास गांव के पास बोलेरो जीप में दो युवकों को जलाने के मामले में गौ रक्षकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि राज्य में गौरक्षकों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. बजरंग दल, गोपुत्र सेना हरियाणा और गौ रक्षा दल से करीब 20 हजार युवा जुड़े हैं. हालांकि, हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि ये गोरक्षक राज्य की आधिकारिक टास्क फोर्स का हिस्सा नहीं हैं.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

रिपोर्ट में हुआ इस बात का खुलासा

हरियाणा पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में बेरोजगार युवकों को गोरक्षक बनाने का टारगेट दिया जाता है. संस्था से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन संस्थाओं के माध्यम से जिला स्तर पर बेरोजगार युवकों को इनसे जोड़ा जा रहा है. इन युवकों को संगठन में शामिल किए जाने के वक्त इनके बैकग्राउंड की कोई जांच नहीं की जाती है.

आधिकारिक टास्क फोर्स का हिस्सा नहीं

हरियाणा सरकार ने नोडल अधिकारी के रूप में डीएसपी के साथ एक गाय टास्क फोर्स का गठन किया था. हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रमुख सरवन गर्ग का कहना है कि गौ रक्षा से जुड़े संगठनों से जुड़े ये हजारों युवा अपनी मर्जी से काम करते हैं. ऐसे श्रमिकों को सरकार द्वारा पंजीकृत या पहचान पत्र जारी नहीं किया जाता है.

अपराधियों के संपर्क में आने वाले गोरक्षक

कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं. जिनके मुताबिक, गौ रक्षक कुछ अपराधियों के संपर्क में भी आ रहे हैं. अपराधी इन युवकों को अपना निजी नंबर साझा कर हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. इन अपराधियों के इशारे पर कई युवक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

मोनू पर पहले भी लग चुके है आरोप

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद और नसीर की बोलेरो को टक्कर मार कर पकड़ लिया. इसके बाद, उसे अधमरी हालत में बजरंग दल के मोनू मानेसर व उसके साथियों को सौंप दिया गया.

गर्भवती पत्नी को पीटा, पेट में बच्चे की मौत

दो मुसलमानों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को राजस्थान पुलिस ने जमकर पीटा. महिला नौ माह की गर्भवती थी, पिटाई से उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. राजस्थान पुलिस ने नूंह जिले में आरोपी श्रीकांत के घर पर छापा मारा था. श्रीकांत के परिवार के इस आरोप पर राजस्थान पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!