फरमान: दुकानदारों को दुकान के बाहर करना होगा ये काम, नहीं तो होगा मोटा चालान

भिवानी । नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं इसी दिशा में एक ओर एसोसिएशन आगे आया है. बता दे कि शहर में सफाई व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अब बुक सेलर एवं स्टेशनंर्स एसोसिएशन भी आगे आई है. एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दुकानदारों द्वारा साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए दुकानों  के बाहर कूड़ा दान रखना होगा. बुक सेलर एवं स्टेशनर एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोई भी दुकानदार खुले में कूड़ा नहीं फेकेगा. इस बैठक का संचालन विनय सहगल ने किया.

BAJAR

विधायक घनश्याम सर्राफ ने  दिया आश्वासन

एसोसिएशन के प्रधान अमित बंसल ने बताया कि जहां साफ सफाई रहती है. वहां भगवान निवास करते हैं. इसी को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा साफ सफाई के कुछ नियम बनाए गए हैं. सभी दुकानदारों को इन नियमों का पालन करना होगा. बंसल ने कहा कि हम सभी सभ्य और शिक्षित समाज से संबंध रखते हैं. इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम साफ-सफाई को बनाए रखें. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई के प्रति नियम बनाए जा रहे हैं की एसोसिएशन का हर एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. इस नियम के लिए सभी दुकानदारों ने सहमति जताई.

इसके साथ ही सभी दुकानों को बंद करने के समय सप्ताहिक, अवकाश, पॉलिथीन मुक्त, एसोसिएशन आदि नियमों पर चर्चा करके नियमावली बनाई गई. बता दें कि इस बैठक के मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ व फ़ोबटा भिवानी के अध्यक्ष नवीन गुप्ता अध्यक्ष के रूप में रहे. घनश्याम सर्राफ ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर कोई भी समस्या एसोसिएशन के सामने खड़ी होती है तो वे स्वयं व सरकार हमेशा उनके साथ खड़े हैं.

कौन कौन हुआ कार्यक्रम मे शामिल

कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के माध्यम से व्यापारियों के हितों की रक्षा की जा सकती है. विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए फ़ोबटा का गठन किया गया है. बता दें कि इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक रमेश सिघल, संस्था सचिव मनीष गुरेजा, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, स्वागत समिति प्रमुख अनिल पॉपली, उपाध्यक्ष अनुराग मनचंदा, सह सचिव दीपक नहरिया, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, सगलकर टीम से उमेश गोयल, राजीव गुप्ता, कृष्ण गोपाल आर्य, आदि मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!