भाजपा ने गन्ने के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी करके किसानों के साथ किया भद्दा मजाक

फरीदाबाद । कांग्रेस के पूर्व विधायक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा द्वारा गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी को ऊंट के मुँह में जीरा के समान बताया है. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा ने गन्ने के मूल्य में मामूली सी वृद्धि करके किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा सरकार ने अपने किसान विरोधी होने का परिचय दिया है. उन्होंने बताया कि गन्ने का समर्थन मूल्य 340 प्रति क्विंटल था.

SAD KISAN

जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 350प्रति क्विंटल कर दिया, और उन्होंने यह भी कहा कि इस महँगाई के दौर में किसानों को यह मूल्य कोई फायदा नहीं पहुँचायेगा. आजकल बीज खाद और कीटनाशक दवा इतनी महँगी हो गयी है कि किसान के लिए खेती करना मुश्किल होता जा रहा है. एक तो वैसे ही किसान महामारी के चलते बड़ी मुश्किलों से अपना जीवन यापन कर पा रहा है, और भाजपा सरकार नाममात्र मूलयवृद्धि करके उनका मजाक उड़ा रही है .

इस समय किसानों को सरकार से उम्मीद थी की उनके गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि करके उनकी मदद करेंगे, लेकिन सरकार ने मात्र दस रूपये मूल्य में वृद्धि करके उन्हें बहुत निराश किया है. साथ ही उन्होंने सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य में कम से कम 50 रूपये की वृद्धि करने की मांग की है. जिससे किसानों को इस महामारी के मुश्किल समय में थोड़ी रहत मिले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!