नियम 134A के तहत दाखिले का इंतजार खत्म, 24 अक्टूबर से जमा होंगे फॉर्म

भिवानी । प्रदेश के करीब 8600 निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों को मुफ्त दाखिला के लिए पिछले 2 साल से इंतजार था. अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह की शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय ने नियम 134A के तहत दाखिले का शेड्यूल जारी किया. अब 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे.

School Students

वहीं स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रदेश के 6980 निजी स्कूलों ने 1लाख 87 हजार 984 सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित की थी. नियम 134 ए दाखिला लेने के लिए प्रदेश भर में 102993 बच्चों में ऑनलाइन आवेदन किया था, जिस के दाखिले आज तक लंबित हैं. वही 2021-22 में गरीब बच्चों को दाखिला नहीं मिला. बृजपाल सिंह ने बताया कि नियम 134 ए के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 9 से 17 अक्टूबर तक निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की सूची लगाने के निर्देश दिए गए है. वही 14 अक्टूबर को ब्लॉक और जिला स्तर पर खाली सीटों की सूचना जारी की जाएगी . 18 से 22 अक्टूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दर्शाई गई सीटों की वेरिफिकेशन की जाएगी. वही 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के ऑनलाइन दाखिला  फॉर्म जमा करवाए जाएंगे.

यह रहेगा शेड्यूल -9 से 17 अक्तूबर तक निजी स्कूलों को स्कूल

  • रजिस्ट्रेशन पोर्टल व नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की सूची लगानी होगी.
  • 14 अक्तूबर को ब्लॉक व जिला स्तर पर खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी.
  • 18 से 22 अक्तूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दशार्यी गई सीटों की वेरिफिकेशन की जाएगी
  • 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक ऑनलाइन दाखिला फार्म जमा कराएं जाएंगे.
  • 11 नवंबर को पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाएगी.
  • 14 नवंबर को पात्र विद्यार्थियों का असेस्मेंट टेस्ट होगा.
  • 19 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
  • 24 नवंबर को पहले दाखिला ड्रा के तहत शिक्षा निदेशालय स्तर पर विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे.
  • 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक पहले ड्रा में शामिल विद्यार्थियों के दाखिले होंगे.  उसके बाद खाली सीटों पर दूसरा ड्रा निकाला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!