राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए तैयार है, भिवानी का सूई गांव

भिवानी | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सूई गांव में जाएंगे. ग्रामीण निवासी एवं पुलिस प्रशासन उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. भिवानी पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करें है. राष्ट्रपति के आगमन से 48 घंटे पूर्व ही 1400 पुलिस कर्मचारियों को गांव के चारों तरफ सुरक्षा के लिए लगा दिया गया है.

sui

जानिए जिला पुलिस के सुरक्षा के विशेष प्रबंध

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस मैं विशेष सुरक्षा प्रबंध किए है. पुलिस प्रशासन ने जेड प्लस सुरक्षा तथा अन्य नेशनल सिक्योरिटी पैरामीटर के इंतजाम अलग से किए जा रहे हैं. सूई गांव में पुलिस ने हेलीपैड एवं पूरे गांव में सुरक्षा का निरीक्षण शुक्रवार शाम को ही किया है.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भिवानी जिले के छोटे से गांव सुई में जाने वाले हैं. भिवानी की जिला प्रशासन ने सभी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली है. सूई गांव मैं साफ-सफाई अच्छे से करवाई गई है. जिला पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा से संबंधित भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत तथा जिले के 5 डीएसपी के नेतृत्व में गांव की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. भिवानी पुलिस के 14 पुलिस कर्मचारियों को गांव के चारों तरफ सुरक्षा में लगा दिया गया है. इसके साथ ही जेड प्लस सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है. राष्ट्रपति की वीआईपी सुरक्षा को लेकर गोपनीयता भी बरती जा रही है.

विशेष नाको का किया गया प्रबंध

सूई गांव में प्रवेश करने के लिए आठ अलग रास्ते है. जिनमें से सभी आठों रास्तों पर सुरक्षा के मद्देनजर नाकाबंदी कर दी गई है. गांव में प्रवेश करने वाले हर वाहन की ध्यानपूर्वक जांच की जा रही है. यहां तक कि गांव में प्रवेश करने वाले सभी वाहन चालकों की जानकारी भी रजिस्टर्ड में दर्ज की जा रही है. पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जाएगा. राष्ट्रीय मानको के अनुसार विशेष सुरक्षा पहरा भी बनाया गया है.

हेलीपैड कीवी की जाएगी विशेष सुरक्षा

भिवानी पुलिस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए हेलीपैड पर भी विशेष गार्डों को तैनात किया है. यह गार्ड शुक्रवार से ही हेलीपैड पर तैनात है. भिवानी का एसपी अजीत सिंह शेखावत ने यहां बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में भोजपुरी बुलाई गई है राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय मानकों के तहत विशेष सुरक्षा दायरे भी बनाए गए हैं. गांव के आसपास में भी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. शनिवार को सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!