इस कंपनी को मिले 3 हजार करोड़ से ज्यादा के 2 आर्डर, लगातार शेयर की कीमतों में हो रहा इजाफा

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. दरअसल, हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. हम स्मॉल कैप कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने जैसे ही शेयर मार्केट में एंट्री की, इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. शेयर की कीमतों में 5% का अपर सर्किट लगा. इसके बाद, कीमत बढ़कर 273 रुपए को पार कर गई.

Share Market 3

इस वजह से हो रही शेयर की कीमतों में वृद्धि

कंपनी के शेयर सोमवार को 260 रुपए के आसपास बंद हुए थे. लगातार कंपनी के शेयर की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है, इसकी मुख्य वजह जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Genus Power Infrastructure) को दो बड़े ऑर्डर मिलना है. कंपनी को 3000 करोड रुपए से ज्यादा के बड़े आर्डर मिल चुके हैं. इन ऑर्डर के जरिए कंपनी को एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर का अपॉइंटमेंट करना है. इसके अलावा, जानकारी देते हुए बताया गया कि एडवांस मीटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन तैयार करने के साथ ही 34.79 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशन का काम भी करना है.

थोड़े ही समय में निवेशक हुए मालामाल

इन दो बड़े ऑर्डर्स के साथ ही अब कंपनी की टोटल आर्डर बुक 14,000 करोड रुपए से ज्यादा की हो गई है, जिस वजह से लगातार कंपनी के शेयर की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यदि पिछले 6 महीनों की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में जबरदस्त उछाल हुआ है. इस दौरान निवेशकों को 200% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले 1 साल में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में तकरीबन 240 परसेंट तक का इजाफा दर्ज किया गया है.

यदि 5 साल पहले आपने भी इस कंपनी में निवेश किया होता, तो निश्चित रूप से आपको 800 % से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता. जब हम शेयर बाजार में इन्वेस्ट करें, तो हमें बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए. उसके बाद ही, सोच समझकर निवेश करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!